December 11, 2007

प्रतिक्रिया

Greetings! It is reaffirming to see such commitment to social capital & Juslice. Best wishes for furthering your cause. -Ranjita Pal. Gaithersburg(Wash.Dc) ranjeeta@gwu.edu

अभी-अभी जन विकल्प की साईट पर पत्रिका पढ़ी। बहुत खुशी हुई कि आप जैसे लेखक ऐसे कार्य में जुटे हुए हैं।
-सौरभ आर्य, इटली

जन विकल्प की साईट देखी। बहुत ही सृजनात्मक काम कर रहे हैं आपलोग। व्यवस्था के साथ रहते हुए भी मणि जी विपक्ष की संवेदनशीलता के साथ इस पत्रिका में जुटे हैं। यही इसकी सार्थकता होगी; या शायद है भी। -अविनाश, एनडीटीवी, दिल्ली

Jai Bhim, Your webpage is excellent. You have done a good job. Rewritting history.. Dr. Ambedkar has said somewhere : जो इतिहास समझ नहीं सकते ,वे इतिहास बना नहीं सकते '
-Devendra Nikle, Mumbai

I am Glad that you are bringing out 'Vikalp' again. Please accept my good wishes. A long ago when Vikalp was introduced by Late Shailesh Matiyani from Allahabad, as a younger student, I wrote so the first two issues.
-Pranav Kumar Vandopadhya prankbanerjee@hotmail.com

पत्रिकाओं की बेमिसाल भीड़ में एक और गंभीर पत्रिका की बढ़ोत्तरी। यह सूचना अब उत्तेजक नहीं लगती क्योंकि इतना कुछ सोख सकने के लिए अपना सिस्टम असमर्थ होता जा रहा है। आपने स्वयं ही अपने पत्र में इस ओर इशारा किया है, फिर भी उगती-पनपती पीढ़ी को इसकी आवश्यकता होगी। किसी देश में इतनी सचेत होती वैचारिकी निश्चय ही अभिनंदनीय होनी चाहिए। मंगलकामनाएं! कहना यह भी है कि 'कालजयिता` और 'सामयिकता` में जिस तरह आपने भेद किया है वह काफी " स्टाईलाइज" लगाता है।
-राजी सेठ, दिल्ली

I have seen your online magazine. I can read and write hindi but the problem for me is the hindi vocabaluary. Tell me how can i improve my hindi?
-Sazid Khan, Partunistan, Pakistan. saajid@hotmail.co.uk

पटना में आप लोग जो कर रहे हैं वह बिल्कुल सही है। जन जागरण की बहुत जरूरत है, जो आप लोग सही तरह से निभा रहे हैं।
-विष्णु कोईरी, दिल्ली


जन विकल्प का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। आजकल साहित्यिक-वैचारिक पत्रिकाएं कहां चलती हैं.. आपने जो प्रयास किया है उसके लिए मुझे हार्दिक खुशी है कि आज भी कुछ लोग ऐसे काम कर रहे हैं।
-अपूर्व कुलश्रेष्ठ, नार्वे

Good work.. I salute your spirits. I wish i could be with you in Patna. Hats off to you. Keep going...
-Vivek Sakpal sakpal-vivek@yahoo.co.in

Good going! Congrats. But how many OBC'S there, agree to establish casteless society. I don't think anybody there.
-Subash Arya. aryasubh@gmail.com


I saw the magazine Jan Vikalp Hindi monthly, It is a an excellent opportunity for the Indian population to read and discuss about their rights.
-Marria do socorro silva, Brazill. mpsocorros@gmail.com

अपने नाम के मुताबिक सामग्री लिए हुए है 'जन विकल्प`, पढ़वा लेने की जिद के साथ। आज के बेहद फरेबी वक्त में यह संघर्ष की एक लौ की तरह लगता है। जो धीरे-धीरे ऊपर उठेगी। फैलेगी। इसमें बहुत सारी ऐसी सामग्री की उम्मीद दिखने लगी है जिनसे हमारे समाज की पुरानी और नई गांठों की गुंझलकों को समझने और खोलने में मदद मिलेगी
-अनूप सेठी, मुंबई

I have gone through the editorial wirrlten by Prem Kumar Mani. His writing is good but not bassed on reserch. His writing is very near to Party line, not as researcher.
-Priyranjan, Amherst (NY)


राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं के विषय में आपकी चिंता जाय़ज है। यह तो बहुत बुरा हो रहा है कि लोग सिर्फ कठपुतली बनकर रह गए हैं । यह सब बताना तो अच्छा है लेकिन निवारण भी सोचना होगा।
-अजय कुमार, बिहार शरीफ, नालंदा



इनके भी संदेश मिले :

मनोज त्यागी, हैदराबाद,जयंत यादव, झांसी
अविनाश चंद्र, वाराणसी ,रिया यादव (यूनाईटेड स्टेट),राहुल, थाने, महाराष्ट्र
रेडिएन्ट, पटना ; अनंत आचार्य, कोलकाता , मनोहर एलवार्थी, बैंगलोर, एस.एन.राजू (पटना), कृष खां, दिल्ली अनामिल, बनारस ;, सरोज बाबू, बख्तियारपुर (पटना)
होली डेविल, आईआईटी, खड़गपुर, उद्धरमेश कुमार, हैदराबाद उपेन्द्र, आईआईटी, रूड़की, वैभव, नागपुर, एश्वरी गिल, मुंबई, किरण कुमार राय, असम ; देवेन्द्र चौबे, जेएनयू, नई दिल्ली
अजीत कुमार अमित, सिंगापुर ; यशवंत व्यास, संपादक अहा! जिन्दगी
ओमप्रकाश तिवारी, जालंधर ; मुशर्रफ़ आलम जौक़ी, दिल्ली ; रति सक्सेना, तिरूवंतपुरम् ;,मंजरी श्रीवास्तव, दिल्ली ;राजीव, भोपाल, संतोष सुमन, मुंबई, कलंदर दिलनवाज, नई दिल्ली, उमेश कुमार, बैंगलोर, भारत भारद्वाज, दिल्ली, प्रेमपाल शर्मा, दिल्ली, विजय कुमार, मुंबई, बजरंग बिहारी तिवारी, दिल्ली, पल्लव, उदयपुर, राजेन्द्र परदेसी, लखनऊ, शेखर मल्लिक, मऊ, रमेश उपाध्याय, दिल्ली, जितेन ठाकुर, देहरादून, सुनील कुमार फुल्ल, पालमपुर, विजय विशाल,मंडी, विजय सहगल, चंडीगढ़, मनोज सिंह, चंडीगढ़, प्रभा खेतान, कलकत्ता, हसन जमाल, जोधपुर, गुरदयाल सिंह, जैतो, पंजाब, रामश्रेष्ठ दीवाना, पटना, आलोक प्रकाश पुतुल बिलासपुर हरदर्शन सहगल, बीकानेर, रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति, दिल्ली, प्रकाशकांत, देवास, लालबहादुर वर्मा, इलाहाबाद, अखिलेश, लखनऊ, कमला प्रसाद, भोपाल, राजेन टोडरिया, देहरादून, राहुल अग्रवाल, भोपाल, रणवीर प्रसाद तमिलनाडु, मृत्युगामी, हैदराबाद, अभिषेक राय, गाजीपुर ; प्रदीप अत्री , होशियारपुर (पंजाब) कमलेन्द्र कुमार, बैगलोर, ओमा शर्मा, मुंबई आदि।

No comments:

Post a Comment